24.7 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

उत्तर प्रदेश के 500 से अधिक खिलाड़ियों को दी गयी सरकारी नौकरी: मुख्यमंत्री

Newsउत्तर प्रदेश के 500 से अधिक खिलाड़ियों को दी गयी सरकारी नौकरी: मुख्यमंत्री

गोरखपुर (उप्र), 29 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां देने में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनकर उभरा है।

उन्होंने कहा कि भारत और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 500 से ज़्यादा पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने नाग पंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप के समापन समारोह को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने बुनियादी स्तर से लेकर गांवों में खेल के मैदानों, विकास खंड स्तर पर मिनी स्टेडियमों और जिलों में पूर्ण विकसित स्टेडियमों के निर्माण सहित खेल के बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय विकास किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार और रोजगार के अवसर भी शुरू किए हैं।

सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए उठाये गये कदमों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अब तक ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और विश्व चैंपियनशिप जैसे आयोजनों में भारत और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 500 से ज़्यादा पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इस मामले में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी है।’’

भाषा

सं. सलीम रवि कांत आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles