नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) हिंदी दैनिक ‘दैनिक जागरण’ का प्रकाशन करने वाली कंपनी ‘जागरण प्रकाशन लिमिटेड’ (जेपीएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 62.7 प्रतिशत बढ़कर 66.76 करोड़ रुपये हो गया।
एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 41.03 करोड़ रुपये रहा था।
जागरण प्रकाशन ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 3.6 प्रतिशत बढ़कर 460.05 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 444.11 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2.79 प्रतिशत बढ़कर 421.27 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन अवधि में जागरण प्रकाशन की मुद्रण, प्रकाशन एवं डिजिटल खंड से आय 7.5 प्रतिशत बढ़कर 355.36 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, एफएम रेडियो कारोबार से आमदनी 17.24 प्रतिशत घटकर 49.32 करोड़ रुपये रही।
कंपनी की बाहरी विज्ञापन, कार्यक्रम आयोजन जैसे अन्य खंडों से आय 2.86 प्रतिशत बढ़कर 56.11 करोड़ रुपये हो गई।
प्रिंट, डिजिटल और रेडियो व्यवसाय से कुल विज्ञापन राजस्व इस तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 311.58 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 296.66 करोड़ रुपये था।
जून तिमाही में जागरण प्रकाशन की कुल आय 9.47 प्रतिशत बढ़कर 511.5 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय