नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को बारिश के कारण उपराज्यपाल के आधिकारिक निवास‘राजनिवास’ के पास एक निर्माणाधीन इमारत की एक दीवार ढहने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये चारों सहगल कॉलोनी स्थित एक निर्माण स्थल पर मजदूरी कर रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान मीरा (40) व उनके बेटे गणपत (17) के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान मीरा के बड़े बेटे दशरथ (19) और देवर नन्हे (35) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि ये सभी मध्यप्रदेश से दिल्ली आए थे।
अधिकारियों ने बताया कि मीरा का पति घर पर ही था।
अधिकारियों के अनुसार, मीरा व उनका बेटा निर्माण स्थल पर एक अस्थायी झोपड़ी में थे, जबकि नन्हे पास ही बैठा था कि तभी निर्माणाधीन आवासीय इमारत की लगभग 15 फुट ऊंची दीवार उनके ऊपर गिर गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न नौ बजकर 53 मिनट पर दीवार गिरने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में मदद की और घायलों को अरुणा आसफ अली अस्पताल पहुंचाया।
अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि दीवार गिरने से आस-पास की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप