बुलढाणा, 29 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता रोहित पवार ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे का इस्तेमाल करके पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रही है।
बुलढाणा में संवाददाताओं से मुखातिब रोहित ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में दो गुट हैं-एक तटकरे के नेतृत्व वाला गुट, जिसे पार्टी पदाधिकारियों का समर्थन हासिल है और दूसरा अजित पवार के नेतृत्व वाला समूह, जिसे विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
रोहित महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उन्होंने कहा, “भाजपा नेता सुनील तटकरे के माध्यम से अजित पवार की पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
रोहित ने यह भी दावा किया कि तटकरे 2029 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
तटकरे राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और अजित पवार के करीबी सहयोगी हैं। वह रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश