25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

सिंधिया ने दूरसंचार साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए ‘संचार साथी’ हितधारकों के साथ बैठक की

Newsसिंधिया ने दूरसंचार साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए ‘संचार साथी’ हितधारकों के साथ बैठक की

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ‘संचार साथी’ पहल के तहत हितधारकों के साथ बैठक की। इस पहल का मकसद दूरसंचार संबंधी साइबर धोखाधड़ी से निपटने के उपायों को मजबूत करना है।

नागरिक केंद्रित डिजिटल सुरक्षा पहल ‘संचार साथी’ में चोरी या खोए हुए फोन को ‘ब्लॉक’ करने के लिए सीईआईआर, (केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर), डीआईपी (डिजिटल इंटेलिजेंस मंच), एएसटीआर (नकली दस्तावेजों पर लिए गए कनेक्शन का पता लगाना) जैसी एआई आधारित प्रणालियां शामिल हैं।

इसके अलावा संचार साथी में संभावित धोखाधड़ी का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए एफआरआई (वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक) जैसे उन्नत उपकरण शामिल हैं।

मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘कानून प्रवर्तन एजेंसियों, वित्तीय संस्थानों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) और नागरिक योगदानकर्ताओं के साथ संचार साथी पर एक उपयोगी हितधारक बैठक की अध्यक्षता की। हम भारत में प्रत्येक मोबाइल उपयोगकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक मजबूत, तेज और अधिक सहयोगात्मक प्रतिक्रिया प्रणाली बनाने के लिए दृढ़ हैं।’’

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अबतक 82 लाख से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 35 लाख से ज्यादा खोए या चोरी हुए फोन ब्लॉक किए गए हैं।

इसमें कहा गया कि इस पहल ने अपनी शुरुआत के सिर्फ 24 घंटों के भीतर 1.35 करोड़ फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल को भी सफलतापूर्वक रोका है।

संचार साथी पोर्टल को जनता की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। करीब 16 करोड़ लोग इसकी सेवाएं लेते हैं और हर दिन औसतन दो लाख उपयोगकर्ता इसे देखते हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles