नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संबित पात्रा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पाकिस्तान का विमर्श आगे बढ़ाने का मंगलवार को आरोप लगाया और कहा, ‘‘हमें बाहर से दुश्मन नहीं चाहिए, अंदर ही दुश्मन बैठा है’’।
पात्रा ने सदन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा आतंकी वारदात के बाद बालाकोट हवाई हमला और पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हुआ, लेकिन अब पाकिस्तान की ओर से कोई हमला होगा तो ‘तांडव’ होगा।
पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सभी के सहयोग का दावा किया, लेकिन खुद नेता प्रतिपक्ष एवं उनकी पार्टी पाकिस्तान के विमर्श को आगे बढ़ाते हैं।
उन्होंने पूछा, ‘‘ऐसा क्यों होता है कि भारत के टेलीविजन पर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी दिखाई देते हैं, जबकि पाकिस्तान के टेलीविजन में राहुल गांधी दिखते हैं?’’
भाजपा के ही डॉ. संजय जायसवाल ने सेना के कदम की जानकारी पाकिस्तान के डीजीएमओ को दिये जाने के बारे में राहुल गांधी के एक सवाल के बारे में कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपने पिता राजीव गांधी के बारे में पढ़ना चाहिए था, जिन्होंने जिया-उल-हक से समझौता किया था कि दोनों देशों को कोई भी सैन्य कार्रवाई से पहले डीजीएमओ को बताना होगा।
उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल में किये गये विभिन्न हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर हमले के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने केवल ‘कड़ी निंदा’ की, इसके अलावा कुछ नहीं किया।
भाषा सुरेश वैभव
वैभव