25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

पुणे ‘ड्रग पार्टी’ मामला: अदालत ने पांच पुरुष आरोपियों की पुलिस हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ाई

Newsपुणे ‘ड्रग पार्टी’ मामला: अदालत ने पांच पुरुष आरोपियों की पुलिस हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ाई

पुणे, 29 जुलाई (भाषा) पुणे की एक अदालत ने ‘ड्रग पार्टी’ मामले में मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद समेत पांच लोगों की पुलिस हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी और दो महिला आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर और चार अन्य आरोपी रविवार को पार्टी के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थ के स्रोत का पता लगाने के लिए की जा रही पूछताछ के दौरान एक-दूसरे पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

खेवलकर, समीर सैयद, निखिल पोपटानी, सचिन भोंबे, श्रीपद यादव, प्राची शर्मा और ईशा सिंह समेत सभी आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ए. सी .बागल के समक्ष पेश किया गया।

खेवलकर की पत्नी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी) नेता रोहिणी खडसे काला कोट पहनकर अदालत पहुंचीं। उनके सार्वजनिक परिचय में बताया गया है कि वह एक वकील हैं।

सरकारी वकील अमित यादव ने अदालत को बताया, ‘‘आरोपी पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और पुलिस को प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत की जांच के लिए उन्हें और समय तक हिरासत में रखने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने विशाल नाम के एक व्यक्ति की पहचान कर ली है, जिसने पार्टी के दौरान हुक्का तैयार किया था। उसका पता लगाया जा रहा है।

अभियोजन पक्ष ने दो महिला आरोपियों की न्यायिक हिरासत का अनुरोध किया है, जबकि उनकी पुलिस हिरासत का अधिकार सुरक्षित रखा।

खेवलकर की ओर से पेश हुए वकील विजय थोम्ब्रे ने दलील दी कि पुलिस उन दो महिलाओं की न्यायिक हिरासत का अनुरोध कर रही है जिनके पर्स से कथित प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई थी, लेकिन उनके मुवक्किल और अन्य पुरुष आरोपियों के लिए पुलिस हिरासत की मांग कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि खेवलकर को इस मामले में झूठा फंसाया गया है क्योंकि उनकी पत्नी कथित ‘हनी ट्रैप’ कांड के खिलाफ आवाज उठा रही हैं।

आरोपी भोंबे और सैयद का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील आबिद मुलानी और यश मेहता ने कहा कि पुलिस हिरासत बढ़ाने का कोई ठोस कारण नहीं है।

पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे खराड़ी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट में जारी ‘‘ड्रग पार्टी’’ पर छापा मारा, जिसके बाद खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर और छह अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना स्थल से कोकीन, गांजा, हुक्का और शराब की बोतलें जब्त करने का दावा किया है।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles