24.6 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

दिल्ली : लापता हुए तीन नाबालिग नासिक में मिले, सलमान खान से चाहते थे मिलना

Newsदिल्ली : लापता हुए तीन नाबालिग नासिक में मिले, सलमान खान से चाहते थे मिलना

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दिल्ली से 25 जुलाई को लापता हुए तीन नाबालिग लड़के मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक में एक रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित बरामद किए गए। ये लड़के अभिनेता सलमान खान से मिलने की चाह में घर से मुंबई के लिए निकले थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 13, 11 और नौ साल की उम्र के तीनों लड़कों की कथित तौर पर एक ‘ऑनलाइन गेमिंग’ मंच के जरिए महाराष्ट्र के जालना निवासी वाहिद नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। पुलिस ने बताया कि जब वाहिद ने दावा किया कि वह सलमान खान से एक बार मिल चुका है और वह अभिनेता से उनकी मुलाकात करवा सकता है, तो उन्होंने वाहिद से मिलने का फैसला किया।

तीनों 25 जुलाई को बिना किसी को बताए जालना के लिए निकल पड़े और मुंबई जाकर सलमान खान से मिलने की योजना बनाई। हालांकि, जब वाहिद को बच्चों के परिवारों और पुलिस द्वारा उनकी तलाश के बारे में पता चला, तो उसने उनसे मिलने से मना कर दिया।

इसके बाद लड़कों ने अपनी योजना बदल दी और नासिक के एक रेलवे स्टेशन पर उतर गए, जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

ये नाबालिग राष्ट्रीय राजधानी के सदर बाजार इलाके के एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।

शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को लापता बच्चों के घर से एक हस्तलिखित नोट मिला, जिसमें जालना के वाहिद नामक व्यक्ति से मिलने की उनकी मंशा का जिक्र था।

इन लड़कों के घरों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वे अजमेरी गेट की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे थे, जिससे अनुमान लगाया गया कि वे नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से किसी ट्रेन में सवार हुए होंगे।

रेल मार्गों का विश्लेषण करने के बाद पुलिस को संदेह हुआ कि ये लड़के महाराष्ट्र जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस में सवार हुए थे।

दिल्ली पुलिस ने रेलवे पुलिस और जालना स्थित अपने समकक्षों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कई संभावित ठिकानों पर टीम भेजीं। जालना स्थित वाहिद के घर की तलाशी में कोई सुराग नहीं मिला, हालांकि, एक लड़के के फोन पर कुछ समय की गतिविधि से पुलिस को नासिक में उनकी लोकेशन का पता लगाने में मदद मिली।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles