24.6 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

केंद्र ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन सचिव को एक वर्ष का विस्तार दिया

Newsकेंद्र ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन सचिव को एक वर्ष का विस्तार दिया

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) केंद्र ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन सचिव सौरभ गर्ग का कार्यकाल मंगलवार को अगले साल जुलाई तक बढ़ा दिया।

गर्ग 1991 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) अधिकारी हैं।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव के रूप में गर्ग का कार्यकाल 31 जुलाई, 2025 से अगले एक वर्ष की अवधि के लिए अर्थात 31 जुलाई, 2026 तक या मौजूदा नियमों और शर्तों पर अगले आदेश तक अनुबंध के आधार पर बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

आदेश में कहा गया है कि अधिकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे।

गर्ग को 30 मई, 2024 को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया था। उस समय वह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत थे।

पहले के आदेश में कहा गया था कि गर्ग को इस पद पर ‘‘उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 31.07.2024 तक और उसके बाद सेवानिवृत्ति की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक अनुबंध के आधार पर’’ नियुक्त किया गया है।

भाषा

सुरभि पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles