(योशिता सिंह)
न्यूयार्क, 29 जुलाई (भाषा) सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के कुछ ही देर बाद भारतीय मूल के एक पायलट को एक बच्चे के साथ यौन अपराध करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शेरिफ जांच प्रभाग के कोंट्रा कोस्टा काउंटी कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि डेल्टा एयरलाइन के पायलट 34 वर्षीय रुस्तम भगवागर को 26 जुलाई की शाम को गिरफ्तार किया गया।
काउंटी कार्यालय ने कहा कि वह एक बच्चे के साथ यौन अपराधों की रिपोर्ट मिलने के बाद अप्रैल 2025 से इसकी जांच कर रहा है और बाद में भगवागर के लिए गिरफ्तारी वारंट हासिल किया गया।
फ्लोरिडा के भगवागर को 10 साल से कम उम्र के एक बच्चे के साथ मुख मैथुन से संबंधित पांच आरोपों में ‘मार्टिनेज़ डिटेंशन केंद्र’ में रखा गया है।
केटीवीयू डॉट कॉम की एक खबर में कहा गया है कि यात्रियों ने बताया कि शनिवार को सैन फ्रांसिस्को में विमान के उतरने के तुरंत बाद कई संघीय एजेंटों ने कॉकपिट में घुसकर भगवागर को गिरफ्तार कर लिया।
केटीवीयू ने डेल्टा के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक पायलट को एयरलाइन से निलंबित कर दिया गया है।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप