सहारनपुर, 29 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले स्थित एक निजी नर्सिग होम में 14 वर्षीय लड़की की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद परिवार के सदस्यों को लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी किया।
जैन ने मृतका के पिता राजकुमार के हवाले से बताया कि 14 वर्षीय गरिमा को 27 जुलाई को मामूली बुखार और दस्त की शिकायत के बाद छुटमलपुर के ‘पंजाब हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया था।
राजकुमार ने बताया कि जब गरिमा की तबियत ठीक नहीं हो पाई तो उन्होंने अस्पताल के चिकित्सक से उसे कहीं और स्थानांतरित करने का कहा लेकिन चिकित्सकों ने उसे छुट्टी नहीं दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि गरिमा की तबियत मंगलवार को ज्यादा खराब हो गई और उसकी मौत भी गयी।
राजकुमार ने यह भी आरोप लगाया कि चिकित्सकों और स्टाफ ने गरिमा की मौत की बात परिजन से छुपाते हुए कहा कि वह बेहोश हो गयी है और जल्दी ठीक हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि गरिमा की मौत की जानकारी मिलने पर अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ वहां से फरार हो गये।
पुलिस के मुताबिक, लड़की की मौत से गुस्साएं परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया ओर छुटमलपुर की मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बताया कि परिजन अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
जैन ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के सदस्यों को समझा-बुझाकर लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र