24.6 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

आईटी कंपनी के मालिक से ब्लैकमेल के जरिए 30 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश, दंपति गिरफ्तार

Newsआईटी कंपनी के मालिक से ब्लैकमेल के जरिए 30 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश, दंपति गिरफ्तार

कोच्चि, 29 जुलाई (भाषा) केरल पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे दंपति को गिरफ्तार किया, जिन पर कोच्चि के इन्फोपार्क की एक आईटी कंपनी के मालिक से उसकी प्रतिष्ठा धूमिल करने और उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 30 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने का प्रयास करने का आरोप है।

प्रथम आरोपी श्वेता बाबू पहले इसी कंपनी में काम करती थी लेकिन बाद में उसने इस्तीफा दे दिया था।

पुलिस के मुताबिक, श्वेता और उसके पति कृष्ण राज ने अफवाह फैलायी कि उसका (श्वेता का) आईटी कंपनी के मालिक के साथ अवैध संबंध है। फिर दोनों ने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर उसने (मालिक ने) उन्हें पैसे नहीं दिए तो वे उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा देंगे।

पुलिस का कहना है कि 23 जुलाई को, दंपति ने कंपनी के दो कर्मचारियों और एक निदेशक से एक होटल में मुलाकात की। पति-पत्नी ने कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की मांग की, जिसमें से 10 करोड़ रुपये तुरंत कृष्णा राज के खाते में भेजने और बाकी दो चेकों में देने को कहा गया।

श्वेता एवं कृष्ण राज पर यह आरोप है कि उन्होंने कंपनी के कर्मियों से कहा कि कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो कंपनी को भारी नुकसान होगा।

पुलिस ने बताया कि अगले कुछ दिनों में, आरोपियों ने आईटी कंपनी के मालिक के खाते से कथित तौर पर 50,000 रुपये निकाल लिए और कंपनी के निदेशक से 20 करोड़ रुपये का चेक हासिल कर लिया।

शिकायत के बाद, कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने पुलिस उपायुक्त जुवानपदी महेश के निर्देश पर जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि ‘सेंट्रल एसीपी’ सिबी टॉम के नेतृत्व में एक टीम ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 20 करोड़ रुपये के चेक और समझौते के कागजात बरामद किए।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles