प्रयागराज, 29 जुलाई (भाषा) इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) चुनाव में अधिवक्ता राकेश पांडेय अध्यक्ष पद के लिए और अखिलेश कुमार शर्मा सचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राकेश पांडेय तीसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।
निर्वाचन अधिकारी राधाकांत ओझा के मुताबिक, छह दिनों तक चली मतगणना के बाद मंगलवार को अध्यक्ष और सचिव पदों के परिणाम घोषित किए गए।
उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को हुए मतदान में 8773 अधिवक्ताओं ने ‘बार एसोसिएशन’ के 28 पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मताधिकार का प्रयोग किया।
अधिकारी ने बताया कि शेष 26 पदों के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है और दो दिनों के भीतर परिणाम घोषिए किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राकेश पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपी उपाध्याय को 193 मतों के अंतर से हराया।
अधिकारी ने बताया कि राकेश पांडेय को 2121 मत मिले जबकि उपाध्याय को 1928 मत प्राप्त हुए।
वहीं अशोक कुमार सिंह 1734 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि वहीं सचिव पद के लिए हुए चुनाव में अखिलेश कुमार शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राय साहब यादव को 937 मतों के भारी अंतर से हराया।
अधिकारी ने बताया कि अखिलेश कुमार शर्मा को 2885 मत मिले जबकि राय साहब को 1948 मत प्राप्त हुए।
वहीं संतोष कुमार मिश्रा 1149 मत प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहे।
भाषा राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र