24.7 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पहलगाम हमले के दोषियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का आभार जताया

Newsजम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पहलगाम हमले के दोषियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का आभार जताया

श्रीनगर, 29 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का मंगलवार को आभार जताया।

बारामूला जिले में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिन्हा ने देश की सुरक्षा के लिए सेना के समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना भी की।

पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकवादियों को श्रीनगर के पास सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में सोमवार को मार गिराया गया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने ‘ऑपरेशन महादेव’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए राष्ट्र और जम्मू-कश्मीर की ओर से सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अभियान के तहत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को दाचीगाम के जंगल में मार गिराया गया।

कार्यक्रम में सिन्हा ने युवाओं से भाषा, संप्रदाय और धर्म से ऊपर उठने तथा सार्वजनिक सद्भाव बिगाड़ने वालों का सामूहिक रूप से मुकाबला करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘समाज में कुछ परेशान करने वाले तत्व हैं, जो आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्याओं को उचित ठहराने तथा लाखों युवाओं की आकांक्षाओं एवं सपनों को बंधक बनाने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों का पर्दाफाश किया जाना आवश्यक है।’’

भाषा पारुल नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles