24.7 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल एसएसबी प्रमुख नियुक्त

Newsवरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल एसएसबी प्रमुख नियुक्त

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से यह जानकारी प्राप्त हुई।

एसएसबी नेपाल और भूटान से लगी देश की सीमाओं की रक्षा करता है।

ओडिशा कैडर के 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सिंघल वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सिंघल की एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है, जो एक सितंबर 2025 या उसके बाद पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी, और उनकी सेवा 31 दिसंबर 2028 तक उनकी सेवानिवृत्ति तक जारी रहेगी।

वह वर्तमान एसएसबी प्रमुख अमृत मोहन प्रसाद का स्थान लेंगे, जो 31 अगस्त, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

भाषा दिलीप नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles