(अदिति खन्ना)
लंदन, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय मूल के प्रसिद्ध ब्रिटिश अर्थशास्त्री और ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के सदस्य लॉर्ड मेघनाद देसाई का मंगलवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
लंदन में परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण गुरुग्राम के एक अस्पताल में मेघनाथ देसाई का निधन हो गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में जन्मे देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद और विचारक देसाई ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “प्रतिष्ठित विचारक, लेखक और अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई जी के निधन से व्यथित हूं।”
मोदी ने कहा, “वह (मेघनाद देसाई) हमेशा भारत और भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे। उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने में भी भूमिका निभाई। हमारी चर्चाओं को हमेशा याद रखूंगा, जहां उन्होंने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए थे। उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
पद्म भूषण से सम्मानित देसाई ने 1965 से 2003 तक ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ में अर्थशास्त्र पढ़ाया।
मेघनाद देसाई 1971 में लेबर पार्टी में शामिल हुए और जून 1991 में ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के सदस्य बने।
‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में उनके सहकर्मी रामी रेंजर ने उन्हें समुदाय का एक ऐसा स्तंभ करार दिया, जिन्होंने अथक परिश्रम किया और संसद भवन में गांधी स्मारक प्रतिमा सहित कई सराहनीय कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रेंजर ने कहा, “मैंने उनके साथ मिलकर काम किया।”
उन्होंने कहा, “उनकी (मेघनाद देसाई की) बहुत याद आएगी। हम दिवंगत आत्मा के लिए स्वर्ग में स्थान और उनके परिवार को इस क्षति से उबरने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।”
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल