24.7 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

केदारनाथ में 600 केएलडी क्षमता का एसटीपी संयंत्र पर्याप्त नहीं: पर्यावरण कार्यकर्ता

Newsकेदारनाथ में 600 केएलडी क्षमता का एसटीपी संयंत्र पर्याप्त नहीं: पर्यावरण कार्यकर्ता

देहरादून, 29 जुलाई (भाषा) पर्यावरण कार्यकर्ता अमित गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि केदारनाथ में बनाया जा रहा 600 किलो लीटर प्रतिदिन (केएलडी) क्षमता वाला अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र (एसटीपी) यात्रा के व्यस्ततम सीजन के दौरान प्रतिदिन वहां आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त नहीं है।

उन्होंने आवश्यकता को पूरा करने के लिए इस एसटीपी की क्षमता को बढ़ाए जाने या इससे अधिक क्षमता वाले एक और एसटीपी का निर्माण करने की मांग की ।

पर्यावरण और सूचना का अधिकार कार्यकर्ता गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों के अनुसार, निर्माणाधीन एसटीपी वहां रहने वाली 5000 की स्थायी आबादी और मंदिर में आने वाली 20,000 की अस्थायी आबादी के लिए ठीक है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए 600 केएलडी क्षमता का एसटीपी केदारपुरी के निवासियों तथा वहां आने वाले तीर्थयात्रियों द्वारा पैदा अपशिष्ट के उपचार के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या दो मई को तीस हजार तथा तीन मई को 25 हजार पार कर गयी थी।

कार्यकर्ता ने केदारनाथ में 600 केएलडी क्षमता वाले एसटीपी की क्षमता बढ़ाए जाने और अगर संभव हो तो अधिक क्षमता वाला एक और एसटीपी बनाए जाने की मांग की है।

गुप्ता ने कहा कि केदारनाथ में कम से कम 1500-2000 केएलडी क्षमता के एसटीपी की जरूरत है ।

भाषा दीप्ति जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles