26.4 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

नितिन गडकरी चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

Newsनितिन गडकरी चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जनसेवा के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए मंगलवार को यहां चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने पुणे स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘सरहद’ द्वारा स्थापित यह पुरस्कार गडकरी को प्रदान किया और देश भर में राजमार्गों का नेटवर्क विकसित करने के लिए केंद्रीय मंत्री की प्रशंसा की।

पवार ने गडकरी की बेबाकी और कठिन परियोजनाओं को लागू करने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने पार्टी लाइन से परे सांसदों के बीच मंत्री की लोकप्रियता पर भी प्रकाश डाला।

पवार ने कहा कि बड़ी संख्या में सांसदों ने देश में परियोजनाओं को क्रियान्वित करने और सड़कों का जाल विकसित करने की गडकरी की क्षमताओं पर गहरा विश्वास व्यक्त किया है।

राकांपा-एसपी प्रमुख ने कहा कि सांसदों के बीच गडकरी की लोकप्रियता इस तथ्य से उपजी है कि वह पार्टी लाइन के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं और वास्तव में मानते हैं कि अच्छी सड़कें किसी भी देश की समृद्धि के लिए एक शर्त हैं।

महाराष्ट्र के रहने वाले देशमुख 1943 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय थे और उन्होंने 1950 से 1956 तक वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया।

भाषा

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles