मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई इकाई ने विभिन्न बंदरगाहों से अवैध रूप से आयातित 160 मीट्रिक टन चीनी खिलौने, नकली सौंदर्य प्रसाधन और बिना ब्रांड वाले जूते जब्त किए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गये माल की कुल कीमत 6.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर निदेशालय के अधिकारियों ने मुंद्रा बंदरगाह, हजीरा बंदरगाह, गुजरात के कांडला एसईजेड और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित आईसीडी पियाला में तस्करी के खिलौनों से भरे 10 कंटेनरों की पहचान की।
उन्होंने कहा, “इन कंटेनरों की जांच के बाद इनमें बड़ी मात्रा में खिलौने, कुछ सौंदर्य प्रसाधन और जूते छिपे हुए पाए गए।”
अधिकारी ने बताया कि ये खिलौने विदेश व्यापार नीति एवं खिलौना (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2020 का उल्लंघन करते हुए बीआईएस प्रमाणन के बिना आयात किए गए थे।
उन्होंने बताया कि बीआईएस अनुपालन न करने वाले सामान प्रतिबंधित हैं।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल