26.4 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

गुरुग्राम: ‘चोरी’ के आरोप में चार लोगों ने जेसीबी चालक को उल्टा लटकाकर पीटा

Newsगुरुग्राम: ‘चोरी’ के आरोप में चार लोगों ने जेसीबी चालक को उल्टा लटकाकर पीटा

गुरुग्राम, 29 जुलाई (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर 37-सी स्थित एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में चार लोगों ने एक प्रवासी मजदूर को उल्टा लटकाकर डंडों से पीटा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान का रहने वाला मजदूर जेसीबी मशीन चलाता था और उस पर बिजली के तार चुराने का आरोप था।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 10 जून को हुई थी और मामला तब सामने आया, जब पिटाई का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया।

पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग उस आवासीय इमारत के सुरक्षा गार्ड हैं, जहां यह वीडियो बनाया गया था।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के भिंड निवासी 39 वर्षीय पुष्पेंद्र, भिवानी के खरक कलां गांव निवासी 38 वर्षीय अजीत सिंह, रेवाड़ी के खंडोदा निवासी 19 वर्षीय कृष्ण कुमार और अमृतसर के खासा गांव निवासी 39 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी निर्माणाधीन सोसाइटी की इमारत में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते हैं। जिस व्यक्ति की उन्होंने पिटाई की, वह वहां जेसीबी चालक के रूप में काम करता था।”

उन्होंने बताया कि 10 जून की रात चालक ने निर्माण स्थल से कुछ बिजली के तार कथित तौर पर चुरा लिए थे और चार लोगों ने इसके लिए उसे पीटा था।

प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित अब निर्माण स्थल पर काम नहीं करता है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles