23.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

मथुरा में बदमाशों ने व्यापारी से लूटी 70 किलोग्राम चांदी

Newsमथुरा में बदमाशों ने व्यापारी से लूटी 70 किलोग्राम चांदी

मथुरा (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी से कथित रूप से 70 किलोग्राम चांदी लूट ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आगरा परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार देर रात फरह थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर हिंदुस्तान कॉलेज के पास अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी से 70 किलोग्राम चांदी लूट ली।

उन्होंने बताया, ‘यह घटना उस समय हुई जब मथुरा का व्यापारी अपने दो बेटों के साथ आगरा से लौट रहा था। तभी एक जीप और मोटरसाइकिल ने उनकी कार का मार्ग बाधित कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने चालक को नीचे उतरने को कहा और फिर कार को एक गांव की तरफ ले गए।’

पांडेय ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी और उसके बेटों को नीचे उतरने पर मजबूर किया और उनसे 70 किलोग्राम चांदी से भरा बैग छीन लिया।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं।’’

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles