लागोस (नाइजीरिया), 30 जुलाई (एपी) पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के उत्तरी क्षेत्र स्थित एक सैन्य अड्डे पर एक सशस्त्र समूह द्वारा किये गए हमले में लगभग 50 सैनिक मारे गये। एक सामुदायिक नेता और एक स्थानीय निवासी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सामुदायिक नेता के अनुसार, पश्चिम अफ्रीकी देश के उत्तरी क्षेत्र में बौल्सा प्रांत के डार्गो स्थित सैन्य अड्डे पर सोमवार को यह हमला किया गया। यह संदेह है कि चरमपंथी समूह ‘जमात नस्र अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन’ (जेएनआईएम) ने इस हमले को अंजाम दिया है।
सामुदायिक नेता और स्थानीय निवासी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इस हमले में लगभग 100 चरमपंथी शामिल थे। उन्होंने सैनिकों की हत्या करने के बाद सैन्य अड्डे में आग लगा दी और वहां लूटपाट की।
एपी प्रीति सिम्मी
सिम्मी