मंगलुरु, 29 जुलाई (भाषा) कैंसर के मरीजों की देखभाल के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने मंगलुरु के वेनलॉक जिला अस्पताल में ‘कैंसर डे केयर सेंटर’ स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। दक्षिण कन्नड़ से सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने यह जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद चौटा ने मंगलवार को बताया कि ‘कैंसर डे केयर सेंटर’ की स्थापना के लिए 1.49 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि 2025-26 के केंद्रीय बजट में अगले तीन वर्षों में देशभर के सभी जिला अस्पतालों में ‘कैंसर डे केयर सेंटर’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री के आंकड़ों और राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर कर्नाटक के 16 जिलों को इस योजना के लिए चुना गया है जिसमें दक्षिण कन्नड़ भी शामिल है।’’
भाषा, इन्दु खारी
खारी