23.3 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

जम्मू में एक ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ गिरफ्तार, तीन पिस्तौल बरामद

Newsजम्मू में एक ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ गिरफ्तार, तीन पिस्तौल बरामद

जम्मू, 30 जुलाई (भाषा) जम्मू के टीसीपी नगरोटा से आतंकवादियों के एक ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से तीन पिस्तौल जब्त की गई हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इसी बीच कठुआ जिले में दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने के बाद एक नया तलाश अभियान शुरू किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यहां के निकट टीसीपी नगरोटा में श्रीनगर जा रही एक निजी कार को मंगलवार देर रात रोका, जिसमें चीन और तुर्किये सहित विभिन्न ब्रांड की तीन पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि वाहन चालक अज़ान हामिद को गिरफ्तार कर लिया गया है और हामिद से उसके आतंकवादियों के साथ संबंध होने के बारे में पूछताछ की जा रही है। हामिद श्रीनगर का निवासी है।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि हथियार और गोलाबारूद को सीमा पार से तस्करी कर कश्मीर ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होने तथा हथियार बरामद होने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को काले कपड़े पहने और बैग लिए दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने कठुआ जिले के राजबाग सेक्टर में चब्बा चक, रामपुर और आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों को मंगलवार देर रात उझ नदी के पास घूमते हुए देखा गया था तथा ऐसा माना जा रहा है कि वे दोनों आतंकवादी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा

प्रीति गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles