नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) दिल्ली विधानसभा का चार अगस्त से शुरू होने वाला मानसून सत्र पूरी तरह कागज रहित होगा। इसमें विशेष उल्लेख के अंतर्गत मुद्दे उठाने के इच्छुक विधायकों को अब अपने नोटिस ‘नेशनल ई-विधान’ (नेवा) मंच के माध्यम से ऑनलाइन जमा कराने होंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली की आठवीं विधानसभा का यह तीसरा सत्र होगा।
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मानसून सत्र चार से आठ अगस्त तक चलेगा। इसे आवश्यकता होने पर और बढ़ाया जा सकता है। सदन की प्रत्येक बैठक अपराह्न दो बजे शुरू होगी और दिन के लिए निर्धारित कार्य समाप्त होने तक जारी रहेगी।
बयान में कहा गया कि अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि नियम 280 (विशेष उल्लेख) के तहत विभिन्न मुद्दे उठाने के इच्छुक विधायकों को अपने नोटिस सत्र शुरू होने से एक दिन पहले शाम पांच बजे तक ‘नेशनल ई-विधान’ (नेवा) मंच पर साझा करने होंगे।
प्रथम 10 नोटिस की पारस्परिक प्राथमिकता निर्धारित करने के लिए मतदान प्रक्रिया संबंधित दिन प्रातः 11 बजे सचिव कक्ष में आयोजित की जाएगी।
भाषा प्रीति निहारिका
निहारिका