ठाणे, 30 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन अज्ञात लोगों ने रुपये के बदले अमेरिकी डॉलर मुहैया कराने के बहाने नवी मुंबई की एक महिला से कथित तौर पर एक लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले के बदलापुर की निवासी 38 वर्षीय महिला का नवी मुंबई के कोपरी गांव में एक छोटा सा भोजनालय है।
एपीएमसी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महिला से फोन पर संपर्क किया और उसे एक लाख रुपये के बदले 1,600 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आरोपी महिला के ढाबे पर पहुंचे जहां महिला ने उन्हें एक लाख रुपये दिए, लेकिन वादे के अनुसार उन्होंने अमेरिकी डॉलर नहीं दिए और वहां से फरार हो गए।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसी दिन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 318(4) (धोखाधड़ी) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पीड़िता से संपर्क करने के लिए आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए फोन नंबर का विवरण प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी