23.3 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

राहुल गांधी ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर चार अगस्त को बेंगलुरु में विरोध-प्रदर्शन में भाग लेंगे

Newsराहुल गांधी ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर चार अगस्त को बेंगलुरु में विरोध-प्रदर्शन में भाग लेंगे

बेंगलुरु, 30 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘‘वोट चोरी’’ के विरोध में चार अगस्त को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और यहां निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपेंगे।

राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि उनकी पार्टी ने कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र का अध्ययन करके यह पता लगाया है कि किस प्रकार ‘‘वोट चोरी’’की जाती है।

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जारी विवाद के बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने 23 जुलाई को आरोप लगाया था कि भारत में वोटों की ‘‘चोरी’’ हो रही है और दावा किया था कि उनकी पार्टी ने पता लगा लिया है है कि ये कैसे किया जा रहा है।

राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने चुनावों में धांधली के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा था कि ऐसी घटनाएं कर्नाटक में भी हुई हैं, इसलिए वह यहां निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को ज्ञापन देने आ रहे हैं। वह चार अगस्त को आएंगे।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसको लेकर एक कार्यक्रम (विरोध प्रदर्शन) आयोजित करेगी, जिसके बाद निर्वाचन अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (डी.के. शिवकुमार) और मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं। अभी तक की संभावित योजना के अनुसार, राहुल गांधी ‘फ्रीडम पार्क’ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं, इसके बाद वह निर्वाचन अधिकारियों से मिलकर एक ज्ञापन सौंप सकते हैं।’’

गांधी ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह जनता और निर्वाचन आयोग के सामने इस बात का पूरा ब्योरा देंगे कि ‘‘वोटों की चोरी’’ कैसे की जा रही है।

भाषा खारी सिम्मी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles