23.3 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

मेघालय में अवैध रूप से निर्मित छह मकान ढहाए गए

Newsमेघालय में अवैध रूप से निर्मित छह मकान ढहाए गए

शिलांग, 30 जुलाई (भाषा) मेघालय में अवैध रूप से निर्मित छह मकानों को गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) ने ध्वस्त कर दिया। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि असम से लगती मेघालय की सीमा पर मंगलवार को इस अतिक्रमण के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीएचएडीसी के उप मुख्य कार्यकारी सदस्य निकमन च. मारक ने बताया कि परिषद ने यहां बसने वाले लोगों को पहले नोटिस जारी किया था लेकिन वे संपत्ति के दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहे।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वे भूमि पर अपने अधिकार को साबित करने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और समय सीमा के बाद भी उन्होंने क्षेत्र पर कब्जा बनाए रखा इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी।’’

मारक ने बताया कि असम मूल के लोगों द्वारा परिषद की भूमि पर बार-बार अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘परिषद अब अवैध अतिक्रमण की पहचान करने तथा ऐसी गतिविधियों को रोकने के मकसद से नोकमा और रंगबाह श्नोंग सहित स्थानीय प्रमुखों के साथ मिलकर काम कर रही है।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles