25.8 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

मेघालय में कांग्रेस के एकमात्र विधायक रोनी वी लिंगदोह एनपीपी में शामिल

Newsमेघालय में कांग्रेस के एकमात्र विधायक रोनी वी लिंगदोह एनपीपी में शामिल

शिलांग, 30 जुलाई (भाषा) मेघालय में कांग्रेस के एकमात्र विधायक रोनी वी लिंगदोह राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में मंगलवार को शामिल हो गए।

माइलीम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लिंगदोह ने विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए संगमा को इस संबंध में पत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री स्नियावभलंग धर सहित एनपीपी के वरिष्ठ नेता भी थे।

धर ने कहा, ‘‘लिंगदोह आज औपचारिक रूप से एनपीपी में शामिल हो गए।’’

कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनावों में पांच सीट जीती थीं।

इन सीट पर जीत हासिल करने वाले नेताओं में शामिल सालेंग ए संगमा, तुरा सीट से लोकसभा के लिए चुने गए, जबकि तीन अन्य नेता पिछले साल एनपीपी में शामिल हो गए थे।

विधायक सेलेस्टाइन लिंगदोह (उमसनिंग), गेब्रियल वाहलांग (नोंगस्टोइन) और चार्ल्स मार्नगर (मावहती) 19 अगस्त, 2024 को एनपीपी में शामिल हुए।

बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों के तहत उनके दल बदलने को मान्यता दे दी क्योंकि वे सदन में पार्टी की कुल संख्या का दो-तिहाई हिस्सा थे।

लिंगदोह के एनपीपी में शामिल होने के बाद 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस का अब कोई विधायक नहीं है। इसी के साथ विधानसभा में एनपीपी की संख्या बढ़कर 32 हो गई है जिससे ‘मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस’ (एमडीए) सरकार में उसकी स्थिति और मजबूत हो गई।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles