23.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

जडेजा विश्व के नंबर एक टेस्ट हरफनमौला , अभिषेक टी20 में शीर्ष पर

Newsजडेजा विश्व के नंबर एक टेस्ट हरफनमौला , अभिषेक टी20 में शीर्ष पर

दुबई, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक हरफनमौला के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है जबकि अभिषेक शर्मा पहली बार टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे ।

आईसीसी टेस्ट क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग में जडेजा के पास 117 रेटिंग अंकों की बढत हो गई है जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दूसरे स्थान पर हैं ।

दूसरी ओर टी20 रैंकिंग में एक साल से शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पछाड़कर भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा नंबर एक पर पहुंच गए हैं ।

बायें हाथ के बल्लेबाज शर्मा के अब 829 रेटिंग अंक हैं जबकि हेड 814 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं ।

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा ,‘‘ जडेजा ने 107 रन की नाबाद पारी और वार विकेट लेकर हरफनमौलाओं की रैंकिंग में बढत बना ली है । ’’

इसमें कहा गया ,‘‘ उसने 13 रेटिंग अंक हासिल किये है और कुल 422 अंक के साथ वह बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंक आगे हैं । इसके साथ ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह पांच पायदान चढकर 29वें और गेंदबाजों में एक पायदान चढकर 14वें स्थान पर हैं ।’’

वॉशिंगटन सुंदर आठ पायदान चढकर 65वें स्थान पर हैं जिन्होंने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिये 203 रन की साझेदारी करके मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराया था ।

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट शीर्ष बल्लेबाज हैं जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीसरे स्थान पर है ।

गेंदबाजों में चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर 38 पायदान चढकर 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं ।क्रिस वोक्स एक पायदान ऊपर 23वें स्थान पर हैं । इंग्लैंड के बेन डकेट दसवें और जाक क्रॉली 43वें स्थान पर आ गए हैं ।

भाषा मोना पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles