मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) ने हर्षवर्धन सपकाल को राज्य इकाई के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के पांच महीने बाद अब 387 सदस्यीय समिति नियुक्त की है।
इसमें 36 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति, 16 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 38 उपाध्यक्ष, पांच वरिष्ठ प्रवक्ता, 108 महासचिव, 95 सचिव, कार्यकारी समिति के 87 सदस्य शामिल हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं।
मुख्यमंत्री रहे दिवंगत विलासराव देशमुख के पुत्र और पूर्व विधायक धीरज देशमुख को पहली बार वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख और लोकसभा सदस्य वर्षा गायकवाड़, राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल, इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, माणिकराव ठाकरे राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य हैं।
पार्टी की 13 जिला इकाइयों के अध्यक्षों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नियुक्तियों में 40 प्रतिशत लोग अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं और राज्य के प्रत्येक क्षेत्र से मुस्लिम, आदिवासी, दलित समुदायों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि जिन क्षेत्रों से नेता पार्टी छोड़कर चले गए हैं, वहां से नए चेहरों को जगह दी गई है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश