चंडीगढ़, 30 जुलाई (भाषा) हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने पिछले साल हिसार में दीवार गिरने की घटना में चार बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अक्टूबर में होने वाली अगली सुनवाई से पहले विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
घटना 22 दिसंबर, 2024 को बुडाना गांव के एक ईंट भट्टे पर हुई थी।
एक मानवाधिकार कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के माध्यम से यह मामला आयोग के संज्ञान में लाया गया।
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बत्रा और सदस्य कुलदीप जैन तथा दीप भाटिया की पीठ ने कहा कि मृतक नाबालिगों के माता-पिता उत्तर प्रदेश से आए प्रवासी मजदूर थे, जो ईंट भट्टे पर काम करते थे।
बुडाना के एक भट्ठे पर उत्तर प्रदेश के कई मजदूर परिवार काम करते थे। बच्चे और कुछ मजदूर ईंट भट्ठे की एक दीवार के पास सो रहे थे, तभी वह उनके ऊपर गिर गई।
आयोग ने टिप्पणी की कि श्रमिक और उनके परिवार बहुत अमानवीय और असुरक्षित परिस्थितियों में रह रहे हैं।
आयोग ने 24 जुलाई के अपने आदेश में संबंधित प्राधिकारियों को आठ सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
भाषा
जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र