ब्रह्मपुर (ओडिशा), 30 जुलाई (भाषा) ओडिशा में 80 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को उनका शव और आंखें ब्रह्मपुर स्थित सरकारी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को दान कर दीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गंजम जिले के धारकोटे प्रखंड के मनिकापुर निवासी दुर्योधन नायक की सोमवार शाम वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण मृत्यु हो गई थी, उनके पुत्र प्रताप नायक और पोते प्रसाद नायक ने रिश्तेदारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उनका शव मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप नायक ने कहा, ‘‘हमने उनके शव को अनुसंधान के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज को दान करने का निर्णय लिया।’’
एनाटॉमी विभाग के प्रोफेसर सागर प्रुस्ती ने कहा, ‘‘यह कदम मेडिकल छात्रों के शैक्षणिक व शोध उद्देश्यों के लिए उपयोगी होगा।’’
भाषा जोहेब शफीक
शफीक