23.7 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

ननों के मामले में भ्रामक प्रचार कर रही कांग्रेस: विजय बघेल

Newsननों के मामले में भ्रामक प्रचार कर रही कांग्रेस: विजय बघेल

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विजय बघेल ने बुधवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि उनके संसदीय क्षेत्र दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के नेता भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया और कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस बारे में बात की है और यह छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है।

इससे पहले कांग्रेस के कुछ सांसदों ने ननों की गिरफ्तारी का मुद्दा सदन में उठाया और उनकी रिहाई की मांग की।

इसके बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग से लोकसभा सदस्य बघेल ने कहा, ‘‘तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर रेलवे स्टेशन लाया गया था। वहां दो नन मिलीं। परिवार वालों से बात की। पुलिस आई, जीआरपी के अधिकारी आए, बजरंग दल के साथी आए। वहां भीड़ एकत्र हो गई थी।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘दो नन वहां क्यों आई थीं?’’

बघेल ने कहा, ‘‘कांग्रेस के सांसद खासकर केरल के सांसद, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने भी टिप्पणी की है। यह सब करके भ्रामक प्रचार किया गया है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में दो धर्मों को आपस में लड़ाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

बघेल ने कहा कि आदिवासी बेटियों की सुरक्षा क्यों नहीं की जानी चाहिए।

दुर्ग में रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया था कि बजरंग दल के एक स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत पर नन प्रीति मेरी और वंदना फ्रांसिस के साथ सुकमन मंडावी नामक एक तीसरे व्यक्ति को 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।

बजरंग दल के पदाधिकारियों ने ननों पर नारायणपुर की तीन लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया था।

भाषा हक हक वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles