27.4 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

श्नाइडर इलेक्ट्रिक भारतीय कारोबार में टेमासेक से शेष 35 प्रतिशत हिस्सेदारी 5.5 अरब यूरो में खरीदेगी

Newsश्नाइडर इलेक्ट्रिक भारतीय कारोबार में टेमासेक से शेष 35 प्रतिशत हिस्सेदारी 5.5 अरब यूरो में खरीदेगी

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने वह टेमासेक से श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया की शेष 35 प्रतिशत हिस्सेदारी 5.5 अरब यूरो के नकद सौदे में खरीदने की घोषणा की है।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि यह लेनदेन परंपरागत समापन शर्तों के अधीन है। इसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग जैसे आवश्यक विनियामक अनुमोदन लेना भी शामिल है। इस सौदे के आगामी तिमाहियों में पूरा होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि उसने पूर्ण स्वामित्व प्राप्त करने के लिए टेमासेक से श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसईआईपीएल) की शेष 35 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने कहा कि लेन-देन की शर्तों के तहत श्नाइडर इलेक्ट्रिक 5.5 अरब यूरो के पूर्ण नकद मूल्य पर एसईआईपीएल में शेष 35 प्रतिशत का अधिग्रहण करेगी।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ओलिवियर ब्लम ने कहा, ‘‘ भारत आने वाले वर्षों में श्नाइडर इलेक्ट्रिक के ध्यान देने वाले प्रमुख बाजारों में से एक है। मैं देश में मौजूद इस अनूठे अवसर की पूर्ण विकास क्षमता को हासिल करने की संभावना से बहुत उत्साहित हूं। साथ ही इस क्षेत्र और उससे आगे हमारे संचालन का समर्थन करने के लिए भारत में अनुसंधान एवं विकास, डिजिटल एवं आपूर्ति-श्रृंखला में हमारी असाधारण प्रतिभाओं का लाभ उठाने के लिए भी उत्साहित हूं।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles