कोलकाता, 30 जुलाई (भाषा) कोलकाता में ईएम बाईपास के निकट बुधवार दोपहर कुछ अस्थायी प्लास्टिक गोदामों में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आग पांच सितारा एक होटल के पीछे अपराह्न लगभग 2.15 बजे लगी।
प्रगति मैदान थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने में 30 मिनट से भी कम समय लगा।’
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र