27.4 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

सेना प्रमुख ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

Newsसेना प्रमुख ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

इंफाल, 30 जुलाई (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक जनरल द्विवेदी ने राज्य में असम राइफल्स और सेना की परिचालन तत्परता का आकलन किया।

उन्होंने बताया कि जनरल द्विवेदी को मणिपुर में जमीनी हालात और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चल रही पहलों के बारे में भी जानकारी दी गई।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परिचालन तैयारियों का आकलन करने तथा सैन्य-नागरिक सहयोग बढ़ाने के लिए मणिपुर का दौरा किया। उन्होंने सैनिकों की व्यावसायिकता और दृढ़ता की सराहना की। सेना प्रमुख ने राज्यपाल से भी मुलाकात की और शांति एवं विकास के लिए सहयोगात्मक प्रयासों की पुष्टि की।’’

जनरल द्विवेदी के साथ एक दिवसीय दौरे में सेना की पूर्वी कमान के कमांडर समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

उन्होंने इंफाल के राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की।

राजभवन ने बयान में कहा, ‘‘राज्यपाल ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन पर सेना को हार्दिक बधाई दी। और साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा तथा स्थिरता सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की अनुकरणीय व्यावसायिकता, प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों की सराहना भी की।’’

इस दौरान बुधवार को इंफाल में शुरू हुए डूरंड कप पर भी चर्चा हुई।

राजभवन ने बयान में कहा, ‘‘ सेना प्रमुख ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में निरंतर सहयोग और सक्रिय सुविधा के लिए राज्यपाल और मणिपुर सरकार की सराहना भी की।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles