27.4 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

हमें अपने बच्चों की देखभाल उसी तरह करनी चाहिए जैसे किसान अपनी फसल की करता है: आनंदीबेन पटेल

Newsहमें अपने बच्चों की देखभाल उसी तरह करनी चाहिए जैसे किसान अपनी फसल की करता है: आनंदीबेन पटेल

लखनऊ, 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा कि जिस प्रकार किसान अपनी अच्छी फसल के लिए उसकी देखभाल करता है, उसी प्रकार हमें अपने बच्चों की देखभाल करनी चाहिए।

उन्होंने कन्नौज जिले के डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, सामग्री एवं अन्य आवश्यक सहायता वितरित की।

राज्यपाल ने 100 आंगनबाड़ी संसाधन किट, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, 50 आयुष्मान कार्ड, 50 टीबी मरीजों को पोषण किट, पीएम कुसुम योजना के पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कृषि यंत्र योजना के पांच लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

उन्होंने शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। एक बयान के मुताबिक राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि बाल्यावस्था में बच्चों का समुचित विकास अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, “बच्चे की प्राथमिक शिक्षा और विकास की शुरुआत घर से होती है, जहां वह खेलता-कूदता है और अपनी मां के सानिध्य में रहता है। गर्भावस्था के दौरान पोषण की उपेक्षा से बच्चे में कमजोरी आ सकती है। इसलिए आवश्यक है कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिले। जिस प्रकार किसान अपनी अच्छी फसल के लिए उसकी देखभाल करता है, उसी प्रकार हमें अपने बच्चों की देखभाल करनी चाहिए।”

भाषा जफर जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles