(हिमांक नेगी)
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को कहा कि द ओवल में सरे के मैदानकर्मियों के प्रमुख ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस के बाद भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर को नाराजगी जताने का पूरा अधिकार था।
मंगलवार को जब भारतीय टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले ओवल में अभ्यास कर रही थी तब फोर्टिस ने गंभीर को पिच से ढाई मीटर दूर रहने को कहा जिसके बाद गंभीर और उनके बीच तीखी बहस हुई है।
पार्थिव ने यहां ‘पीटीआई वीडियोज’ से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यशाली है कि इस तरह की घटना हुई। लेकिन गौतम को नाराजगी जताने का अधिकार है। एक क्यूरेटर के रूप में बेशक आप किसी को पिच का मुआयना करने से नहीं रोक सकते। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यही मुख्य कोच की भूमिका है। आप और क्या उम्मीद कर रहे हैं? कोई मुख्य कोच जाकर पिच का निरीक्षण नहीं करेगा… यह बिल्कुल भी संभव नहीं है।’’
पार्थिव ने आगे कहा, ‘‘यह सब प्रसारित हो रहा था। यह इंग्लैंड का अनुचित व्यवहार है जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।’’
मंगलवार को गंभीर को फोर्टिस से बहस करते हुए देखा गया। गंभीर ने अंगुली से इशारा करते हुए उन्हें कहा, ‘‘आप हमारे में से किसी को नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है, आपको हमें बताने का कोई अधिकार नहीं है, आप सिर्फ एक मैदानकर्मी हैं, इससे अधिक कुछ नहीं।’’
फोर्टिस ने जवाब दिया, ‘‘मुझे इसकी शिकायत करनी होगी।’’
भाषा सुधीर मोना
मोना