27.4 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

आईसीसी का प्रतिबंध पूरा करने के बाद ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे टीम में शामिल

Newsआईसीसी का प्रतिबंध पूरा करने के बाद ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे टीम में शामिल

हरारे, 30 जुलाई (भाषा) ब्रेंडन टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भ्रष्टाचार रोधी और डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण लगाए गए साढ़े तीन साल के निलंबन को पूरा करने के बाद जिम्बाब्वे टेस्ट टीम में वापसी कर ली है।

टेलर (39 वर्ष) को जनवरी 2022 में एक भारतीय व्यवसायी द्वारा 2019 में स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की सूचना समय पर नहीं देने के कारण प्रतिबंधित किया गया था।

उन्हें बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में सात से 11 अगस्त तक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे टीम में शामिल किया गया है।

टेलर को उस समय कोकीन के सेवन से जुड़ी डोप जांच में विफल होने के कारण भी एक महीने के लिए निलंबित किया गया था। उन पर 2019 में 15,000 अमेरिकी डॉलर लेने की बात स्वीकार करने के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया था।

प्रतिबंध लगने से पहले वह लाल गेंद के क्रिकेट में शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने अपनी पिछली तीन टेस्ट पारियों में क्रमशः 92, 81 और 49 रन बनाए थे।

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट अभी बुलावायो में खेला जा रहा है।

भाषा नमिता मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles