गुवाहाटी, 30 जुलाई (भाषा) असमिया अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को बुधवार को ‘हिट एंड रन’ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस दुर्घटना में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही फिल्म ‘रुद्र’ में नंदनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
गुवाहाटी पुलिस उपायुक्त (यातायात) जयंत सारथी बोरा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि अभिनेत्री को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और देर रात करीब डेढ़ बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें अदालत में पेश किया है और पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी है। अब हम अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।’
बोराह ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार तड़के दक्खिनगांव इलाके में हुई, जब एक एसयूवी जिसे कथित तौर पर अभिनेत्री चला रही थी, ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, ‘दोपहिया वाहन चला रहे समीउल हक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया। वहां से उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, कल (मंगलवार को) उनकी मृत्यु हो गई।’
डीसीपी ने कहा कि प्रारंभिक प्राथमिकी में अभिनेत्री का नाम नहीं था। उन्हें दुर्घटना के अगले दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
उन्होंने कहा, ‘ मामले में पहले जमानती धाराएं थीं। हालांकि, पीड़ित की मृत्यु हो जाने के बाद हमने मामले में गैर-जमानती धाराएं जोड़ीं और उन्हें (अभिनेत्री को) गिरफ्तार कर लिया।’
इस सवाल पर कि पुलिस ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की, पर बोराह ने दावा किया कि यातायात शाखा को दुर्घटना के बारे में पता ही नहीं था।
दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि नलबाड़ी पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्र हक को तेज गति से आ रही एसयूवी ने कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि अभिनेत्री पीड़ित की मदद करने के रूकी नहीं, बल्कि घटनास्थल से भाग गईं।
गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) की स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करके घर लौट रहे हक के दोस्तों ने एसयूवी का पीछा करते हुए उसे काहिलीपाड़ा स्थित एक अपार्टमेंट परिसर में उन्हें रोका जहां अभिनेत्री से उनका सामना हुआ ।
बोराह ने कहा, ‘कश्यप के वाहन पर तेज गति के लिए कई बार जुर्माना लगाया गया है और विभिन्न जिलों में कई चालान कटे हैं।’
इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि दोनों वाहनों की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया और उन्होंने प्रारंभिक जांच कर ली है और रिपोर्ट अगले सात दिनों के भीतर आने की संभावना है।
हक एक गरीब परिवार से थे और जीएमसी में अंशकालिक काम करके अपनी शिक्षा का खर्च उठा रहे थे।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश