लेह, 30 जुलाई (भाषा) पूर्वी लद्दाख के एक सुदूर इलाके में बुधवार को सेना के एक वाहन पर एक बड़ा पत्थर गिरने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और तीन अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह वाहन एक काफिले का हिस्सा था।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर गलवान में दुरबुक के पास चारबाग में पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे हुई।
सेना ने मृतकों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह (14 सिंध हॉर्स) के रूप में की है।
इसमें कहा गया है कि मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्मड) को चोटें आई हैं।
उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और उत्तरी कमान के सभी रैंक के अधिकारी बहादुर लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।”
इसमें कहा गया है, ‘इस दुख की घड़ी में उत्तरी कमान शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।’
अधिकारियों ने बताया कि काफिला दुरबुक से चोंगताश प्रशिक्षण के लिए जा रहा था। उन्होंने बताया कि पत्थर के प्रभाव से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि तीन अन्य अधिकारियों का इलाज किया जा रहा है।
भाषा
शुभम नोमान
नोमान