जयपुर, 30 जुलाई (भाषा) राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से ‘अलर्ट मोड’ पर रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाएं।
शर्मा बुधवार को आपदा राहत प्रबंधन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में हो रही निरंतर बारिश के चलते अधिकारी ‘अलर्ट मोड’ पर रहें और अत्यधिक बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव वाले स्थानों पर सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ काम करें जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके।
आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण अधिकतर बांध, तालाब और जलाशय लबालब भर चुके हैं, ऐसे में अधिकारी इनके जल स्तर संबंधी जानकारी लेते रहें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अधिकारी निचले व बाढ़ संभावित इलाकों को सूचीबद्ध करके कर्मचारी नियुक्त करें तथा उन क्षेत्रों की विशेष निगरानी रखें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन पूरी सक्रियता से काम करे। इसके साथ ही शर्मा ने लोगों से अपील की कि बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतें।
उल्लेखनीय है कि राज्य के अनेक जिलों में लगातार बारिश होने से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब