नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि वर्तमान में देशभर में 452 रेलवे स्टेशनों पर शिशु आहार कक्ष उपलब्ध हैं, जिनमें महाराष्ट्र के 57 और पश्चिम बंगाल के 20 स्टेशन शामिल हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सहित देश भर के रेलवे स्टेशनों पर मौजूद शिशु आहार कक्ष का विवरण तथा उनके उचित रखरखाव, स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाये गए या उठाए जा रहे कदमों के बारे में सांसदों ने सरकार से जानकारी मांगी थी।
मंत्री ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर शिशु आहार कक्ष सुविधा का प्रावधान एक सतत प्रक्रिया है जो आवश्यकता, यात्रियों की संख्या, धन की उपलब्धता आदि पर निर्भर है।
उन्होंने यह जानकारी दी कि वर्तमान में, देश भर के 452 रेलवे स्टेशनों पर शिशु आहार कक्ष उपलब्ध हैं, जिनमें महाराष्ट्र राज्य के 57 और पश्चिम बंगाल राज्य के 20 स्टेशन शामिल हैं।
वैष्णव ने बताया कि स्टेशनों पर शिशु आहार कक्षों का उचित रखरखाव, जिसमें साफ-सफाई भी शामिल है, सुनिश्चित किया गया है।
रेल मंत्री ने बताया कि स्टेशनों पर माताओं और शिशुओं के लिए आरामदायक और सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी किये जाते हैं।
भाषा सुभाष वैभव
वैभव