27.4 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

अगर त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था के हालात नहीं सुधरे, तो गृह मंत्री का इस्तीफा मांगेंगे : कांग्रेस

Newsअगर त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था के हालात नहीं सुधरे, तो गृह मंत्री का इस्तीफा मांगेंगे : कांग्रेस

अगरतला, 30 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने बुधवार को कहा कि अगर राज्य की कानून-व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो पार्टी गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करेगी।

मुख्यमंत्री माणिक साहा वर्तमान में गृह विभाग का कार्यभार संभाल रहे हैं।

आशीष साहा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर है और राज्य भर में आपराधिक तत्व बेरोकटोक सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हत्या से लेकर बलात्कार, मादक पदार्थ की समस्या से लेकर माफिया राज और सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच आपसी कलह तक, लोग अराजकता के कारण भयभीत और निराश हैं।’’

कांग्रेस नेता ने सरकार पर विपक्षी नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस विधायक गोपाल चंद्र रॉय को उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान परेशान किया गया।

उन्होंने दावा किया कि सोमवार को दक्षिण त्रिपुरा के हरिणा इलाके में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के दोबारा खुलने के तुरंत बाद अज्ञात बदमाशों ने उसमें आग लगा दी और प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles