नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने रूस की पेट्रोलियम कंपनी रोसनेफ्ट समर्थित नायरा एनर्जी की सभी सेवांए बहाल कर दी हैं।
इस कदम के बाद माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर मुकदमे का निपटारा नायरा एनर्जी के पक्ष में कर दिया गया है।
नायरा और माइक्रोसॉफ्ट दोनों कंपनियों ने ईमेल पहुंच एवं अन्य सेवाओं को बहाल किए जाने की पुष्टि की।
नायरा ने सेवाओं के ‘एकतरफा’ निलंबन के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई से ठीक पहले माइक्रोसॉफ्ट ने सेवाएं बहाल कर दीं।
नायरा एनर्जी ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी पुष्टि करती है कि उसके परिचालन के लिए महत्वपूर्ण सभी माइक्रोसॉफ्ट सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गई हैं और इसकी व्यावसायिक निरंतरता और डेटा अखंडता में कोई व्यवधान नहीं आया है।’’
नायरा, माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सशुल्क सेवाओं का इस्तेमाल कर रही थी। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को ये सेवाएं अचानक और एकतरफा ढंग से बंद कर दी थीं।
माइक्रोसॉफ्ट ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के बाद नायरा एनर्जी को सेवाएं देना बंद कर दिया था। यूरोपीय संघ ने इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ नए उपायों के तहत नायरा पर प्रतिबंध लगाए थे।
इसके विरोध में नायरा एनर्जी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया, जिसने 28 जुलाई को याचिका पर नोटिस जारी कर दिया।
माइक्रोसॉफ्ट ने याचिका पर सुनवाई से पहले ही बुधवार सुबह 10 बजे नायरा के लिए ईमेल, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और अन्य सेवाओं तक पूरी पहुंच बहाल कर दी।
मामले की सुनवाई शुरू होने पर न्यायालय ने दर्ज किया कि तत्काल शिकायत का समाधान हो गया है। इसके साथ ही नायरा को स्पष्ट छूट दी गई कि दोबारा समस्या आने पर वह फिर से अदालत का रुख कर सकती है।
इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने नायरा एनर्जी के पक्ष में याचिका का निपटारा कर दिया।
माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने भी नायरा की सेवाएं बहान करने की पुष्टि की।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट भारत और दुनिया भर में अपने सभी ग्राहकों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने नायरा एनर्जी की सेवाएं बहाल कर दी हैं। हम संगठन के लिए सेवा निरंतरता सुनिश्चित करने को यूरोपीय संघ के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं।’’
रोसनेफ्ट की नायरा एनर्जी लिमिटेड में 49.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नायरा गुजरात के वडिनार में दो करोड़ टन सालाना क्षमता वाली एक तेल रिफाइनरी और देशभर में 6,750 से ज्यादा पेट्रोल पंप का संचालन करती है।
नायरा के पास भारत की कुल रिफाइनिंग क्षमता का लगभग आठ प्रतिशत और खुदरा पेट्रोल पंप नेटवर्क का सात प्रतिशत हिस्सा है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
प्रेम