प्रयागराज (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ रंगकर्मी सुदेश शर्मा ने बुधवार को प्रयागराज में स्थित उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के निदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया। अभी तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार कोलकाता स्थित पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक आशिस गिरि के पास था।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, रंगमंच जगत की प्रमुख हस्ती सुदेश शर्मा इससे पूर्व संगीत नाट्य अकादमी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। फिलहाल वह केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति के सदस्य हैं।
शर्मा ने अभिनेता, निर्देशक, सेट डिजाइनर, आकाशवाणी और दूरदर्शन के कलाकार और चंडीगढ़ में स्थित प्रसिद्ध नाट्य समूह ‘थिएटर फॉर थिएटर’ के संस्थापक के रूप में भारतीय रंगमंच को समृद्ध किया है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, शर्मा ने 40 से अधिक नाटकों का निर्देशन किया और देश-विदेश में 5,000 से अधिक नाट्य प्रस्तुतियों में अभिनेता या निर्देशक के रूप में हिस्सा लिया है।
उन्हें 2002 में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा सफदर हाशमी पुरस्कार, हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा गौरव व पंडित लखमी चंद पुरस्कार और 2001 में पंजाब कला केंद्र द्वारा प्रतिष्ठित बलराज साहनी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
शर्मा द्वारा निर्देशित प्रमुख नाटकों में ‘दुल्ला भट्टी’, ‘लोहाकूट’, ‘बल्डे टिब्बे’, ‘वीकएंड’, ‘डेढ़ इंच ऊपर’, ‘चेहरे’, ‘कोर्ट मार्शल’, ‘आधी रात के बाद’, ‘एक मामूली आदमी’, ‘संध्या छाया’, ‘किसी परसाई के’, और ‘सुक्के पत्तन’ जैसी नाट्य प्रस्तुतियां शामिल हैं।
भाषा राजेंद्र जोहेब
जोहेब