वायनाड/तिरुवनंतपुरम, 30 जुलाई (भाषा) केरल सरकार ने वायनाड जिले के मुंडक्कई और चूरलमला में पिछले साल भूस्खलन में बेघर हुए 49 और लोगों को आवास देने का फैसला किया है जिसके बाद पुनर्वास लाभार्थियों की कुल संख्या 451 हो गई है।
यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया। राजस्व मंत्री के. राजन ने वायनाड के मेप्पाडी में आपदा की पहली बरसी पर आयोजित स्मृति सभा में इसकी घोषणा की।
मंत्री ने कहा कि दुकान, वाणिज्यिक भवन, किराये की संपत्तियां और सामान गंवाने वाले व्यापारियों को मुआवजा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जिन पीड़ितों को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत है उन्हें 31 दिसंबर तक सहायता जारी रहेगी जिसके लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से छह करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि ओणम से पहले पुथुमला के मध्य में 93.93 लाख रुपये की लागत से एक स्मारक बनाया जाएगा।
राजन ने कहा कि आवास सूची में शामिल होने के इच्छुक 100 से अधिक आवेदकों की सुनवाई पूरी हो चुकी है और सत्यापन के बाद पात्र लोगों को शामिल किया जाएगा, जबकि अन्य लोगों को आपदा पीड़ितों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगस्त में जमीनी स्तर पर निरीक्षण शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों के मुआवजे के लिए अधिकारियों और विशेषज्ञों की समिति बनाई गई है।
राजन ने कहा कि एल्स्टन टाउनशिप में सभी मकान 31 दिसंबर तक पूरे करने का लक्ष्य है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल