27.4 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

उर्वरक के दुरुपयोग के संदेह में पांच कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज

Newsउर्वरक के दुरुपयोग के संदेह में पांच कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, 30 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने खेती में इस्तेमाल योग्य सब्सिडी वाले यूरिया का दुरुपयोग करके औद्योगिक उद्देश्यों में इस्तेमाल करने के आरोप में पांच कंपनियों और एक रासायनिक कंपनी के प्रबंधन कर्मियों सहित नौ व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तुर्भे औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनियों के निरीक्षण के बाद गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि सभी पांच कंपनियों ने कृषि उपयोग के बहाने नीम-लेपित सब्सिडी वाला यूरिया प्राप्त करने के लिए मिलीभगत की, लेकिन इसे औद्योगिक प्रसंस्करण के लिए भेज दिया जो बिलकुल वर्जित है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनियों और नौ व्यक्तियों ने कथित तौर पर निजी औद्योगिक लाभ के लिए कृषि सब्सिडी का दुरुपयोग करने के लिए मिलीभगत की।

इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 3(5) (साझा उद्देश्य) के साथ-साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम, उर्वरक नियंत्रण आदेश और उर्वरक संचलन नियंत्रण आदेश के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles