पटना, 30 जुलाई (भाषा) बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पूर्व विधायक बीमा भारती से यहां कोतवाली थाने में 2024 में दर्ज विधायकों की खरीद-फरोख्त के एक मामले में पूछताछ की।
ईओयू ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारती से चार घंटे तक पूछताछ हुई और वह कुछ प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देने में विफल रहीं।
इसमें कहा गया कि ईओयू मौजूदा प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई पर विचार कर रही है।
यह मामला फरवरी 2024 में राजग सरकार द्वारा विश्वास मत जीतने से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से संबंधित है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के विधायक सुधांशु शेखर ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि उन्हें राजद में शामिल होने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी, जिसने राजनीतिक उथल-पुथल के कारण सत्ता खो दी थी।
शेखर ने दावा किया था कि उन्हें पेशकश की गई कि अगर वह राजद को विश्वास मत जीतने में मदद करते हैं तो उन्हें ‘‘10 करोड़ रुपये नकद और मंत्री पद’’ दिया जाएगा।
ईओयू ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से जद (यू) विधायक संजीव कुमार और दो अन्य को भी समन जारी किया है।
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल